भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया है कि वे पौधारोपण अभियान के तहत इस मानसून में प्रदेश को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें. हर नागरिक अपने आसपास एक पौधा जरूर लगाए और वृक्ष बनने तक उसकी जिम्मेदारी भी ले. उन्होंने जनप्रतिनिधि से अपील की है कि वे भी पौधरोपण करें और लोगों को प्रेरित करें, तभी हमारा प्रदेश हरा प्रदेश और कूल प्रदेश होगा.
पौधारोपण अभियान को लेकर सीएम कमलनाथ की अपील और निर्देश
- 'वृक्षारोपण पर हर साल सोशल ऑडिट किया जाए.'
- 'पौधारोपण अभियान सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी तक सीमित ना हो. '
- 'पर्यावरण की चुनौतियों की वजह पेड़ों का कटना है.'
- 'युवा पीढ़ी को पौधारोपण अभियान से जोड़ना होगा.'
- 'कमलनाथ ने कहा कि नर्मदा नदी के किनारे लगाए गए पौधों की अगर सही देखभाल होती, तो पूरा प्रदेश पर्यावरण के मामले में श्रेष्ठ और हरा-भरा होता.'
- 'हर नागरिक को अपने प्रदेश और भावी पीढ़ी के भविष्य की चिंता करनी होगी.'
- 'सभी हरा प्रदेश कूल प्रदेश का संकल्प लें.'
- 'विद्यार्थियों-युवाओं को वृक्षों के महत्व और पर्यावरण में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक बनाने के लिए चलाएं अभियान'
- सीएम कमलनाथ ने पौधारोपण अभियान में जनभागीदारी की अपील की.
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने वन विभाग सहित सभी विभागों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण अभियान चलाने और उसके वृक्ष बनने तक की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि सड़कों के निर्माण के टेंडर के साथ सड़क के दोनों और पेड़ लगाने का प्रावधान भी किया जाए.