भोपाल। बीजेपी ने कांग्रेस के तीन लोकसभा प्रत्याशी अजय सिंह, मीनाक्षी नटराजन और मधु भगत का नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी का आरोप है कि इन तीनो नेताओं के पास हवाला के जरिए बड़ी राशि पहुंचाई गयी थी. जिसका इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता है.
बता दे कि प्रदेश में हुए आयकर के छापों के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. बीजेपी कांग्रेस पर ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसे का चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही हैं. बीजेपी का आरोप है कि सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन और बालाघाट से मधु भगत के पास भी हवाला के जरिए बड़ी राशि पहुंचाई गयी है. बीजेपी का कहना है कि इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव में किया जाना था इसलिए इस मामलें में कार्रवाई करते हुये इन तीनों प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया जाए.
वहीं बीजेपी ने मंडला के कांग्रेस नेता घनश्याम सूर्यवंशी द्वारा बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते पर दिए गए विवादित बयान पर भी कार्रवाई की मांग की है. पार्टी के नेताओं घनश्याम सूर्यवंशी का विडियो भी चुनाव आयोग को सौंपा है. बता दे कि प्रदेश में हुए आयकर के छापों के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. बीजेपी कांग्रेस पर ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसे का चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही हैं. जबकि पार्टी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी नामांकन के दौरान झूठा शपथपत्र देने का आरोप लगाते हुए, उनका भी नामांकन पत्र रदद् करने की मांग की है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव आयोग इस पूरे मामले में क्या एक्शन लेता है.