भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बीते दिन औबेदुल्लागंज नगर परिषद अध्यक्ष हरप्रीत कौर (बिट्टू रानी) सहित बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कई पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे इन पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में बहुजन समाज पार्टी भोपाल के शहर अध्यक्ष रामपाल धोंसले, गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बाबूलाल घेंघट, पूर्व पार्षद ललिता धौंसले, महासचिव सुनील विश्वकर्मा, वार्ड अध्यक्ष राजू राठी, जीवन भंवर और विक्रम लोहट, संतोष अहिरवार, सुरेन्द्र धूरिया, डॉक्टर प्रतिभा राजगोपाल शामिल हैं.
राजधानी भोपाल से लगी नगर परिषद औबेदुल्लागंज नगर परिषद अध्यक्ष हरप्रीत कौर (बिट्टू रानी) ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. अपने पति त्रिलोचन सिंह बिट्टू के साथ पूर्व मुख्यमंत्री व भोपाल से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के सामने नगर परिषद औबेदुल्लागंज की अध्यक्ष ने कांग्रेस की सदयस्ता ग्रहण कर ली. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्थानीय भाजपा पार्षद शुरू से ही प्रताड़ित करते आ रहे हैं. मेरे खिलाफ भाजपा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर मुझे आहत किया. कांग्रेस से मेरे विचार मिलते जुलते हैं. पार्टी आगे जो आदेश देगी, वैसा काम करूंगी.