भोपाल। आईएएस तरुण कुमार पिथोड़े ने राजधानी भोपाल के नए कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल ली है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए बताया कि शासन द्वारा जो भी योजनाएं बनाई जाएगी उनमें पहले जनता से रायशुमारी की जाएगी. इसके बाद ही योजनाओं को जमीन पर लागू किया जाएगा. इससे जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.
भोपाल कलेक्टर ने बताया कि सरकार की योजना चल रही है. इसको लेकर उनका लक्ष्य रहेगा की जिसको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है उस तक योजना का लाभ पहुंचे. वही आने वाले बारिश के मौसम को लेकर उन्होंने कहा कि उन इलाकों को चिन्हित किया जाएगा जहां पर जलभराव की स्थिति हर बार बनती है. इन इलाकों को पर अभी से काम शुरु कर दिया जाएगा ताकि बरसात के मौसम में यहां जलभराव की स्थिति न बने.
भोपाल शहर में बढ़ती अतिक्रण और पार्किंग समस्या पर कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने बताया कि इसकी सबसे पहले जानकारी जुटाई जाएंगी. फिर शहर के लोगों से चर्चा के बाद ही इस मामले पर कोई फैसला लिया जाएगा. पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि हम सब यह जानते है कि पानी की उपलब्धता कम हो रही है. इसलिए पानी की बचत के लिए अभी से तैयारियां शुरु कर दी जाएगी ताकि आगे परेशानियां न हो. शहर की अवैध कॉलोनियों पर कलेक्टर ने कहा कि इसकी जानकारी एकत्रित करके ही कोई निर्णय लिया जाएगा.