भोपाल। राजधानी स्थित एम्स हॉस्पिटल से करीब 4 सौ संविदा/आउटसोर्स के कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया है. बिना कारण बताये बाहर किये गये कर्मचारियों का आरोप है कि पैसे लेकर नई भर्तियां की गई हैं.
बिना कारण बताये सेवामुक्त करने पर संविदा कर्मचारियों ने एम्स के डायरेक्टर के बंगले के सामने धरना और प्रदर्शन किया. एम्स परिसर में भी प्रदर्शन किया और अपने बहाली की मांग की. कर्मचारियों का आरोप है कि एम्स प्रबंधन ने 40 हजार रुपये लेकर नई भर्तियां कर ली हैं.
मामला कई दिनों से चल रहा है जिसको लेकर एम्स कर्मचारी कविराज पाण्डेय पैदल भोपाल से दिल्ली गये और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भी दिया. जिसके बाद भी उनकी बहाली को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया गया. लिहाजा अब लगभग 400 कर्मचारियों की नौकरी चली गई है.