भोपाल। राजधानी के संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ स्थित सराफा बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक दुकान में सिलेंडर फट गया. जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां लंबे समय से अवैध रूप से छोटे सिलेंडरों में रिफिलिंग का काम किया जा रहा था.
घटना के तुरंत बाद घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. रहवासियों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटते ही जोरदार धमाके की आवाज के साथ दुकान में आग लग गई. इस दौरान गैस रिफिलिंग कर रहे युवक सहित तीन लोग जख्मी हो गये, जिनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जिस दुकान में सिलेंडर फटा उसमें पिछले दस सालों से छोटे रसोई गैस सिलेंडरों में अवैध तरीके से गैस भरने का काम किया जा रहा था. रहवासियों ने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. दुकान के पास ही दो प्राइवेट हॉस्पिटल और एक बैंक है. गनीमत रही कि आग लगने पर दुकान में रखे अन्य सिलेंडर नहीं फटे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
कड़ी कार्रवाई का भरोसा
इस घटना ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं.10 सालों से मुख्य बाजार में अवैध रूप से सिलेंडर रिफिलिंग का काम किया जा रहा था और बैरागढ़ थाना पुलिस को पता भी नहीं चला. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई थी कार्रवाई
जिस दुकान में यह हादसा हुआ है, उसके ठीक सामने निवास करने वाले वसंत का कहना है कि हमारे द्वारा इस दुकान की कई बार शिकायत की गई, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस हैं. यहां तक कि हमने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी इस दुकान की शिकायत की थी कि यहां पर अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग की जाती है, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
वहीं एडिशनल एसपी दिनेश कौशल का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बिल्डिंग में आग लग गई है, जिसके बाद साथ पुलिस यहां पहुंची और गैस सिलेंडर फटने से घायल लोगों को तुरंत ही उपचार के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की फायर बिग्रेड की टीम ने आकर तुरंत ही आग पर काबू पा लिया था. निश्चित रूप से यहां पर अवैध रूप से गैस की रिफलिंग की जा रही थी, जिसके कारण ही इतनी बड़ी घटना हुई है. अब जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.