ETV Bharat / state

बुरहानपुर स्टेशन पर घंटों रूकी रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, मजदूरों ने किया हंगामा - बुरहानपुर में प्रवासी मजदूर

बुरहानपुर स्टेशन में दो स्पेशल श्रमिक ट्रेनों को रोक दिया गया. जिसके बाद भूखे प्यासे श्रमिकों ने स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे जीआरपी थाना प्रभारी ने कैंटीन को खुलवाया और श्रमिकों को पानी और बिस्कुट के पैकेट वितरित किए.

labours Special trains halted at Burhanpur station
बुरहानपुर स्टेशन पर घंटो रुकी स्पेशल ट्रेनें, श्रमिक यात्रियों ने किया हंगामा
author img

By

Published : May 22, 2020, 6:48 PM IST

बुरहानपुर। लॉकडाउन के दौरान देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनों को चलाया जा रहा है. वहीं बुरहानपुर रेलवे स्टेशन में आज अचानक दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया, यह दोनों ट्रेने करीब 5 घंटे तक खड़ी रहीं. इस बीच ट्रेन में बैठे श्रमिक यात्रियों का सब्र का बांध टूट गया और वह पानी, खाने की तलाश में बाहर निकलने लगे, बावजूद उन्हें पानी और खाना नहीं मिला.

Hungry thirsty workers start a commotion at the station
भूखे प्यासे श्रमिकों ने स्टेशन पर हंगामा किया

श्रमिकों के लिए चलाई जा रही दो स्पेशल ट्रेनों को बुरहानपुर स्टेशन में 5 घंटे के लिए रोक दिया गया. ट्रेन में बैठे यात्री पानी और भूख की तलाश में ट्रेन से उतर गए. लेकिन सभी कैंटिन बंद थी, जिससे गुस्साएं श्रमिकों ने हंगामा शुरु कर दिया. वहीं इस दौरान कुछ यात्री ओवरब्रिज पर चढ़कर प्लेटफार्म नंबर एक पर आ गए, जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी उन्हें समझाइश देने पहुंचे. यात्रियों का कहना था कि उन्हें कहीं खाना और पानी नहीं मिल रहा है, बाहर पानी लेने जा रहे हैं तो लोग उन्हें डंडे मार रहे हैं साथ ही हर चीज दो गुने दाम में उन्हें बेची जा रही है.

Workers created uproar over overbridge
श्रमिकों ने ओवरब्रिज पर किया हंगामा

बता दें कि स्टेशन पर ट्रेनें घंटों खड़ी होने के चलते कई यात्री नीचे उतर आए और प्लेटफार्म पर पहुंच गए. यात्रियों ने स्टेशन मास्टर और जीआरपी, आरपीएफ पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद लालबाग थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया जवानों के साथ पहुंचे और श्रमिकों को समझाइश देकर शांत करवाने की कोशिश की. वहीं जीआरपी थाना प्रभारी राधेश्याम महाजन ने कैंटीन खुलवाई और सभी श्रमिक यात्रियों को पानी और बिस्किट के पैकेट वितरित किए, जब ट्रेन चलना शुरू हुई तब श्रमिकों का हंगामा बंद हुआ.

आरपीएफ थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा की आगे भी ट्रेन रुकी हुई हैं, भोपाल से सिग्नल नहीं मिल रहा है, जिसके चलते ट्रेनों को रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रेन चलने लगेंगी.

बुरहानपुर। लॉकडाउन के दौरान देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनों को चलाया जा रहा है. वहीं बुरहानपुर रेलवे स्टेशन में आज अचानक दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया, यह दोनों ट्रेने करीब 5 घंटे तक खड़ी रहीं. इस बीच ट्रेन में बैठे श्रमिक यात्रियों का सब्र का बांध टूट गया और वह पानी, खाने की तलाश में बाहर निकलने लगे, बावजूद उन्हें पानी और खाना नहीं मिला.

Hungry thirsty workers start a commotion at the station
भूखे प्यासे श्रमिकों ने स्टेशन पर हंगामा किया

श्रमिकों के लिए चलाई जा रही दो स्पेशल ट्रेनों को बुरहानपुर स्टेशन में 5 घंटे के लिए रोक दिया गया. ट्रेन में बैठे यात्री पानी और भूख की तलाश में ट्रेन से उतर गए. लेकिन सभी कैंटिन बंद थी, जिससे गुस्साएं श्रमिकों ने हंगामा शुरु कर दिया. वहीं इस दौरान कुछ यात्री ओवरब्रिज पर चढ़कर प्लेटफार्म नंबर एक पर आ गए, जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी उन्हें समझाइश देने पहुंचे. यात्रियों का कहना था कि उन्हें कहीं खाना और पानी नहीं मिल रहा है, बाहर पानी लेने जा रहे हैं तो लोग उन्हें डंडे मार रहे हैं साथ ही हर चीज दो गुने दाम में उन्हें बेची जा रही है.

Workers created uproar over overbridge
श्रमिकों ने ओवरब्रिज पर किया हंगामा

बता दें कि स्टेशन पर ट्रेनें घंटों खड़ी होने के चलते कई यात्री नीचे उतर आए और प्लेटफार्म पर पहुंच गए. यात्रियों ने स्टेशन मास्टर और जीआरपी, आरपीएफ पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद लालबाग थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया जवानों के साथ पहुंचे और श्रमिकों को समझाइश देकर शांत करवाने की कोशिश की. वहीं जीआरपी थाना प्रभारी राधेश्याम महाजन ने कैंटीन खुलवाई और सभी श्रमिक यात्रियों को पानी और बिस्किट के पैकेट वितरित किए, जब ट्रेन चलना शुरू हुई तब श्रमिकों का हंगामा बंद हुआ.

आरपीएफ थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा की आगे भी ट्रेन रुकी हुई हैं, भोपाल से सिग्नल नहीं मिल रहा है, जिसके चलते ट्रेनों को रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रेन चलने लगेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.