बुरहानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाओ के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है, जिसमें पूरा पुलिस महकमा सड़कों पर जगह-जगह और गली-मोहल्लों में तैनात है. इनमें महिला पुलिसकर्मी भी अपना कर्तव्य पूरी कर्मठता से पूरा कर रही हैं. इन महिला पुलिसकर्मियों पर दोहरी जिम्मेदारी है, अपना कर्तव्य निभाने के साथ ही घर की जिम्मेदारी भी संभालना है, और अपने बच्चों, परिवार को भी सुरक्षित रखना है, इसके लिए पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जा रही है.
बता दें कि महिला पुलिसकर्मी घर जाते ही गर्म पानी और सेनिटाइजर से अपने मोबाइल सहित अन्य सामग्री को सेनिटाइज कर रही हैं. सेनिटाइजर से हाथ पैरों की सफाई करने के बाद ही घर में प्रवेश कर रही हैं. कोतवाली थाना में एसआई के पद पर पदस्थ सोनू सिटोले का कहना है कि हर दिन ड्यूटी के दौरान कई लोगों के संपर्क में आते हैं, इसलिए ड्यूटी के साथ ही अपने परिवार का भी ध्यान रखना है, इसलिए पूरी सावधानी बरत रहे हैं, गौरतलब है कि पुलिस विभाग में सैकड़ों महिला पुलिसकर्मी हैं, जो अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही हैं.