बुरहानपुर। जिले में किसान अपने खेतों में उगने वाली सब्जियों की सिंचाई नाली के गंदे पानी से कर रहे हैं, जिसके सेवन से लोगों में गंभीर बीमारियां होने का खतरा है. वहीं इस मामले में निगमायुक्त खेत मालिकों के पंप जब्त कर खेत मे लगी फसल नष्ट करने की बात कह रहे हैं.
बुरहानपुर के संजय नगर से होकर गुजरने वाले पांडारोल नाले के किनारे पंप से जहरीले और गंदे पानी का दोहन कर खेत मालिक सब्जियों की सिंचाई करते हैं, जिससे उत्पादित सब्जी खाने से कई तरह की गंभीर बीमारियां और अनेक प्रकार की परेशानियां हो सकती हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदे नाले के पानी से उत्पादित सब्जी मनुष्य के लिए हानिकारक ही नहीं जानलेवा है. जिला प्रशासन से ऐसे खेत मालिकों के खिलाफ जांच की मांग की है. वहीं निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर ऐसे खेत मालिकों के पंप जब्त कर खेत में लगी फसल नष्ट करने की बात कह रहे हैं.
पांडारोल नाले में शहर के गंदे पानी के साथ-साथ फैक्ट्रियों और कारखानों का केमिकल युक्त पानी भी बहता है, जिससे यह पानी जहरीला हो जाता है और ऐसे पानी से सिंचाई कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसके बावजूद जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.