बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. जिसमें बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट भी शामिल है. वहीं बीजेपी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए वीडी शर्मा ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. क्षेत्र में विकास नहीं होने के चलते सुमित्रा देवी ने विधानसभा सदस्यता और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई थी. इस बीच नेपानगर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि 70 साल कांग्रेस ने देश पर राज किया, लेकिन आदिवासी जनजातीय वर्ग का विकास की ओर कांग्रेस ने कभी कोई ध्यान नहीं दिया.
तोमर के बाद मंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा पर भी मामला दर्ज, ये है वजह
कमलनाथ ने दलित बहन बेटियों का किया अपमान
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ आदिवासी जनजाति वर्ग को वोट के रूप में इस्तेमाल किया, जबकि आदिवासियों और जनजातीय वर्ग की चिंता बीजेपी ने की और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जनजातीय मंत्रालय स्थापित कर उनके उत्थान के लिए काम किया है.
जनता को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व में कमलनाथ मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री इमरती देवी, जो उन्हें बड़े भाई की तरह मानती थी, लेकिन एक सभा में कमलनाथ ने उनके सम्मान में अमर्यादित भाषा का उपयोग कर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की दलित महिलाओं और बेटियों का अपमान किया है, जबकि राहुल गांधी ने भी इस पर खेद व्यक्त जताया है, लेकिन कमलनाथ माफी मांगने को तैयार नहीं हैं.
कोरोना काल में डबल अटैक, ठंड में तेजी से सामने आ रहे हैं हार्ट अटैक के केस, डॉक्टर ने दी ये सलाह
पीएम मोदी की मां घरों में मांजती थी बर्तन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंच पर अपने संबोधन में कहा कि गरीबी में पले-बढ़े नरेंद्र मोदी की मां परिवार चलाने के लिए लोगों के घरों में बर्तन मांजने जाया करती थी, इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उद्योगपति हैं, वह कभी किसी गांव और गरीबों के बीच नहीं गए, इसलिए ग्रामीणों की तकलीफ उन्हें दिखाई नहीं देती है.