बुरहानपुर। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का सीमावर्ती जिला बुरहानपुर है. पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को देख बुरहानपुर जिला कलेक्टर ने महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर(RTPCR) रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है.
महाराष्ट्र से आने वालों की हो रही जांच
इस रिपोर्ट की जांच के लिए चेक पोस्ट पर कलेक्टर के निर्देश पर एसपी राहुल कुमार ने पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. जो लगातार महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की जांच पड़ताल में जुटी है. यहां तैनात कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाए लोगों को तुरंत लौटा दिया जा रहा है, हालांकि इस दौरान कई लोग पुलिसकर्मियों से बहस भी कर रहे हैं.
गैरजिम्मेदाराना रवैया: महाराष्ट्र से आने वालों को बिना RTPCR मिल रही एंट्री
मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की चोरवड़ और लोनी चेक पोस्ट पर ईटीवी भारत ने रियलटी चेक किया. इस दौरान वहां तैनात कर्मचारियों के कामकाज के अलावा उनके द्वारा की जा रही चेकिंग की जांच पड़ताल को भी देखा. इतना ही नहीं वहां मौजूद कर्मचारियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का हाल जाना. जानकारी के मुताबिक दोपहर में एक महिला को बिना RTPCR रिपोर्ट के प्रवेश नहीं दिए जाने के चलते बच्चे को तपती सड़क पर रखकर ड्रामा किया. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों का दिल पसीजा और उन्होंने इस बच्चे को उठाने की महिला से मिन्नतें की, काफी देर बाद मानने को तैयार हुई.