ETV Bharat / state

बिना नंबर प्लेट ट्रैक्टर चलाना चालकों को पड़ा भारी, यातायात पुलिस ने की चालानी कार्रवाई - वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई

बुरहानपुर जिले में बिना नंबर और बिना लाइसेंस के वाहन चालकों सहित मालिकों पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई. इस दौरान समझाइश दी गई कि अगर नियम के विरुद्ध वाहन चलाया गया तो आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी.

traffic-police-action-against-drivers-without-number-plate
बिना नंबर प्लेट वाहनों पर हुई कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 10:36 PM IST

बुरहानपुर। जिले के रेणुका माता मंदिर के पास से गुजर रहे बिना नंबर, बिना कागजात और बिना लाइसेंस के ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाने वाले ड्राइवरों और मालिकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है. इस दौरान कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना नंबर की मिली. इनमें अनेक खामियां भी पाई गई. इस बीच यातायात पुलिस ने ऐसे कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोका, जिनके चालान भी काटे गए. इसके अलावा वाहन मालिकों और चालकों को समझाइश दी गई कि अगर नियम के विरुद्ध वाहन चलाया गया तो आगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बिना नंबर प्लेट वाहनों पर हुई कार्रवाई

पिछले कई वर्षों से जिलेभर में रेत का परिवहन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से बदस्तूर जारी है. खनन माफिया घाटों से रेत लेकर निकलते हैं, जिसको अधिक दामों पर बेचा जाता है, लेकिन रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर के पास ना तो लाइसेंस है और ना ही ट्रैक्टर नंबर प्लेट लगी है. ऐसे वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने कहा कि मोहल्ला घाट से रेत भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी, जिन में से ज्यादातर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर नंबर अंकित नहीं थे, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा के निर्देश पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की जांच के लिए पहुंचे. जांच के दौरान कई वाहन चालक बिना नंबर प्लेट के रेत का परिवहन करते पाए गए, जिसके चलते इन पर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

बुरहानपुर। जिले के रेणुका माता मंदिर के पास से गुजर रहे बिना नंबर, बिना कागजात और बिना लाइसेंस के ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाने वाले ड्राइवरों और मालिकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है. इस दौरान कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना नंबर की मिली. इनमें अनेक खामियां भी पाई गई. इस बीच यातायात पुलिस ने ऐसे कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोका, जिनके चालान भी काटे गए. इसके अलावा वाहन मालिकों और चालकों को समझाइश दी गई कि अगर नियम के विरुद्ध वाहन चलाया गया तो आगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बिना नंबर प्लेट वाहनों पर हुई कार्रवाई

पिछले कई वर्षों से जिलेभर में रेत का परिवहन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से बदस्तूर जारी है. खनन माफिया घाटों से रेत लेकर निकलते हैं, जिसको अधिक दामों पर बेचा जाता है, लेकिन रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर के पास ना तो लाइसेंस है और ना ही ट्रैक्टर नंबर प्लेट लगी है. ऐसे वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने कहा कि मोहल्ला घाट से रेत भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी, जिन में से ज्यादातर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर नंबर अंकित नहीं थे, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा के निर्देश पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की जांच के लिए पहुंचे. जांच के दौरान कई वाहन चालक बिना नंबर प्लेट के रेत का परिवहन करते पाए गए, जिसके चलते इन पर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

Last Updated : Jul 13, 2020, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.