बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के दूसरे जिलों की तरह बुरहानपुर में भी कोरोना पैर पसार रहा है. अब तक 36 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से रोकथाम को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने नेपानगर को आगामी चार दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन कर दिया है. दूध डेयरी और मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद रहेंगी.
लॉकडाउन के तीसरे फेस के पहले दिन नेपानगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. नगर का प्रमुख एरिया मातापुर बाज़ार, पेट्रोल पंप, अम्बेडकर चौराहा पर एक भी व्यक्ति नजर नहीं आया. इसके साथ ही नेपानगर की समस्त सीमाओं पर भी कड़ा पैहरा देखने को मिला, आने-जाने वालों से कड़ी पूछताछ की गई.