बुरहानपुर। नेपानगर राम मंदिर के पुजारी और ज्योतिषाचार्य पंडित राहुल शुक्ला ने फैल रही वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर अपनी ज्योतिष विद्या के जरिए बताया कि संसार में प्रकृति पर जब भी कोई परिवर्तन की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसका एक महत्वपूर्ण कारण वर्तमान एवं स्थितियों में बदलाव भी हो सकता है.
पंडित शुक्ला ने बताया कि ज्योतिष में गुरु ग्रह जीवन कारक ग्रह माना जाता है और राहु-केतु दोनों को संक्रमण और छिपी हुई बीमारियों का कारक माना गया है. गुरु, राहु, केतु के योग के कारण ही ये महामारी फैलने की स्थिति उत्पन्न हुई है. साथ ही कहा कि 29 मार्च से गुरू, मकर राशि में प्रवेश कर चुका है, जिसके बाद पिछले 4 महीने का गुरू और केतु का योग खत्म हो गया है. अब इस महामारी से राहत मिलना शुरू होगी.