बुरहानपुर। जिले के नेपानगर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली जननी एक्सप्रेस का टायर रास्ते में पंचर हो गया. जिससे मरीज घंटों परेशान रहे. गाड़ियों की हालत खस्ताहाल होने के बावजूद इससे मरीजों को लाने ले जाने का काम किया जा रहा है. जिससे कभी भी हादसा होने का खतरा बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार इससे आंखें मूंदे हुए हैं.
बीच रास्ते में जननी एक्सप्रेस के पंचर हो जाने से मरीज परेशान रहे, जिसके बाद ड्राइवर ने दूसरी जननी एक्सप्रेस वाहन बुलवाकर मरीजों को रवाना किया है. वहीं ड्राइवर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर जानकारी देते हुए कहा कि यह तो हमारा रोज का काम हो चुका है.
बता दें कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को उनके घर से अस्पताल तक लाने ले जाने के लिए जननी एक्सप्रेस की शुरुआत की है, लेकिन इन जननी एक्सप्रेस वाहनों की हालत मरीजों के स्वास्थ्य के जैसी नाजुक हो गई है. यह वाहन अब मरीजों के लाने ले जाने योग्य नहीं है. इन वाहनों के पहियों के टायर पूरी तरह से फट गए है. गाड़ी की बॉडी इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क पर चलते वक्त गाड़ी के पुर्जे हिलते- ढुलते है. जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है.