ETV Bharat / state

वेंटिलेटर पर 'जननी एक्सप्रेस', मरीज हो रहे परेशान

नेपानगर तहसील से मरीजों को अस्पताल ले जाते वक्त जननी एक्सप्रेस का टायर पंचर हो जाने से मरीज घंटों परेशान रहे. इसके बावजूद खस्ताहाल गाड़ी से मरीजों को लाने ले जाने का काम किया जा रहा है.

Janani Express gets punctured
जननी एक्सप्रेस का टायर हुआ पंचर
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 9:36 PM IST

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली जननी एक्सप्रेस का टायर रास्ते में पंचर हो गया. जिससे मरीज घंटों परेशान रहे. गाड़ियों की हालत खस्ताहाल होने के बावजूद इससे मरीजों को लाने ले जाने का काम किया जा रहा है. जिससे कभी भी हादसा होने का खतरा बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार इससे आंखें मूंदे हुए हैं.

जननी एक्सप्रेस का टायर हुआ पंचर


बीच रास्ते में जननी एक्सप्रेस के पंचर हो जाने से मरीज परेशान रहे, जिसके बाद ड्राइवर ने दूसरी जननी एक्सप्रेस वाहन बुलवाकर मरीजों को रवाना किया है. वहीं ड्राइवर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर जानकारी देते हुए कहा कि यह तो हमारा रोज का काम हो चुका है.


बता दें कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को उनके घर से अस्पताल तक लाने ले जाने के लिए जननी एक्सप्रेस की शुरुआत की है, लेकिन इन जननी एक्सप्रेस वाहनों की हालत मरीजों के स्वास्थ्य के जैसी नाजुक हो गई है. यह वाहन अब मरीजों के लाने ले जाने योग्य नहीं है. इन वाहनों के पहियों के टायर पूरी तरह से फट गए है. गाड़ी की बॉडी इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क पर चलते वक्त गाड़ी के पुर्जे हिलते- ढुलते है. जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है.

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली जननी एक्सप्रेस का टायर रास्ते में पंचर हो गया. जिससे मरीज घंटों परेशान रहे. गाड़ियों की हालत खस्ताहाल होने के बावजूद इससे मरीजों को लाने ले जाने का काम किया जा रहा है. जिससे कभी भी हादसा होने का खतरा बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार इससे आंखें मूंदे हुए हैं.

जननी एक्सप्रेस का टायर हुआ पंचर


बीच रास्ते में जननी एक्सप्रेस के पंचर हो जाने से मरीज परेशान रहे, जिसके बाद ड्राइवर ने दूसरी जननी एक्सप्रेस वाहन बुलवाकर मरीजों को रवाना किया है. वहीं ड्राइवर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर जानकारी देते हुए कहा कि यह तो हमारा रोज का काम हो चुका है.


बता दें कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को उनके घर से अस्पताल तक लाने ले जाने के लिए जननी एक्सप्रेस की शुरुआत की है, लेकिन इन जननी एक्सप्रेस वाहनों की हालत मरीजों के स्वास्थ्य के जैसी नाजुक हो गई है. यह वाहन अब मरीजों के लाने ले जाने योग्य नहीं है. इन वाहनों के पहियों के टायर पूरी तरह से फट गए है. गाड़ी की बॉडी इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क पर चलते वक्त गाड़ी के पुर्जे हिलते- ढुलते है. जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है.

Intro:नेपानगर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रो में चलने वाली जननी एक्सप्रेस गाडियो की हालत खस्ताहाल हो चुकी हैं, बावजूद इसके सड़कों पर तेज रफ़्तार से मरीजो के लाने ले जाने के लिए जननी एक्सप्रेस को सरफट दौडाया जा रहा है, यदि समय रहते इनके फिटनेस पर ध्यान नही दिया तो किसी भी दिन कोई गभीर घटना हो सकती है, लेकिन जिम्मेदार आंखे मूंदे है।


Body:बता दे कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को उनके घर से अस्पताल तक लाने ले जाने के लिये जननी एक्सप्रेस की शुरुआत की है, लेकिन इन जननी एक्सप्रेस वाहनों की हालत मरीजों के स्वास्थ्य के जैसी नाजुक हो गई हैं, यह वाहन अब मरीजो के लाने ले जाने योग्य नही है, इन वाहनों के चारो पहियों के टायर पूरी तरह से फट गए है, जो कही भी बीच रास्ते मे डॉयवर का साथ छोड़ सकते हैं, गाड़ी की बॉडी भी इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क पर चलते गाड़ी के पुर्जे हलते ढलते है जिससे हमेशा भय बना हुआ रहता है, कि कही कुछ हादसा ना हो जाए, इसी का एक ताजा उदाहरण देखने को मिला जहा जननी एक्सप्रेस के दोनों टायर बीच रास्ते मे पंचर हो गए, इस वाहन में बुरहानपुर से मरीजो को सिवल गॉव ले जाया जा रहा था, किंतु बीच रास्ते मे गाड़ी खराब होने से मरीज घंटो परेशान होते हैं फिर कही जाकर ड्राइवर ने दूसरी जननी एक्सप्रेस वाहन बुलवाकर मरीजों को रवाना किया है, वही ड्राइवर ने नाम नही बताने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि यह तो हमारा रोज का काम हो चुका है।Conclusion:बाइट 01 महेश वर्मा, चिकित्सा अधिकारी नेपानगर
Last Updated : Feb 4, 2020, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.