ETV Bharat / state

अनपढ़ बुजुर्ग महिला से किराएदार ने धोखे से हड़प लिया मकान, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता - elderly woman

विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक किराएदार ने बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी की है. बदमाश ने बुजुर्ग महिला के अंगूठे का निशान कोरे कागज पर लिया और मकान बेचने का करारनाम तैयार कर लिया. अब पीड़िता न्याय के लिए भटक रही है.

Cheating with elderly woman
बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 4:38 PM IST

बुरहानपुर। एक महिला के साथ विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला को पेंशन दिलाने का भरोसा देकर बदमाश ने खाली दस्तावेज पर अंगूठा लगावा लिया और बुजुर्ग महिला का मकान हड़प लिया. जब महिला घर पहुंची तो महिला के घर में किराए से रहने वाले सद्दाम ने उसे बाहर निकाल दिया.

बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी

धोखाधड़ी का यह मामला लालबाग क्षेत्र के फोकटपुरा का है. यहां रहने वाली सायरा बी के साथ उसके किराएदार ने धोखे से मकान अपने नाम करा लिया. आरोपी नगर निगम में कार्यरत है. खाली कागज पर लिए अंगूठे के निशान के आधार पर बदमाश ने मकान विक्रय का झूठा करारनामा बना लिया. इसके आधार पर वह खुद का मकान मालिक बता रहा है. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उसके साथ धोखा किया गया है.

बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और कलेक्टर राजेश कुमार कौल सहित प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से की है. बावजूद इसके बुजुर्ग महिला की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही हैं. पीड़िता लालबाग खाने में शिकायत लेकर पहुंची तो उसे भगा दिया और उसकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की.

प्रभारी मंत्री के निर्देशों की उड़ी धज्जियां
बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने पुलिस को धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद बुजुर्ग महिला की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हालांकि इस मामले में एसपी अजय सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

बुरहानपुर। एक महिला के साथ विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला को पेंशन दिलाने का भरोसा देकर बदमाश ने खाली दस्तावेज पर अंगूठा लगावा लिया और बुजुर्ग महिला का मकान हड़प लिया. जब महिला घर पहुंची तो महिला के घर में किराए से रहने वाले सद्दाम ने उसे बाहर निकाल दिया.

बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी

धोखाधड़ी का यह मामला लालबाग क्षेत्र के फोकटपुरा का है. यहां रहने वाली सायरा बी के साथ उसके किराएदार ने धोखे से मकान अपने नाम करा लिया. आरोपी नगर निगम में कार्यरत है. खाली कागज पर लिए अंगूठे के निशान के आधार पर बदमाश ने मकान विक्रय का झूठा करारनामा बना लिया. इसके आधार पर वह खुद का मकान मालिक बता रहा है. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उसके साथ धोखा किया गया है.

बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और कलेक्टर राजेश कुमार कौल सहित प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से की है. बावजूद इसके बुजुर्ग महिला की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही हैं. पीड़िता लालबाग खाने में शिकायत लेकर पहुंची तो उसे भगा दिया और उसकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की.

प्रभारी मंत्री के निर्देशों की उड़ी धज्जियां
बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने पुलिस को धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद बुजुर्ग महिला की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हालांकि इस मामले में एसपी अजय सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Intro:बुरहानपुर। जिलें के उपनगर लालबाग़ क्षेत्र के फोकटपुरा निवासी बुजुर्ग महिला सायरा बी को विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाने के बहाने मकान विक्रय के दस्तावेजों पर अंगूठा लगाकर मकान हड़पने का मामला सामने आया है, दरअसल आरोप है कि नगर निगम में कार्यरत किराएदार सद्दाम पिता शेख रमजान ने बुजुर्ग महिला को विधवा पेंशन का प्रलोभन देकर उनके अंगूठे लगवाकर मकान विक्रय का झूठा इकरारनामा बना लिया, जिसकी शिकायत बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और कलेक्टर राजेश कुमार कौल सहित प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से की है, बावजूद इसके बुजुर्ग महिला की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही हैं।


Body:अब बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ न्याय की गुहार प्रभारी मंत्री से लेकर स्थानीय आला अधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षक से लगा चुकी हैं, लेकिन बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ लालबाग खाना में शिकायत करने पहुंची तो मां-बेटे को थाने से भगा दिया और उसकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की, जबकि प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने पुलिस को धोखाधड़ी करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन बुजुर्ग महिला को कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।


Conclusion:जब इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बाईट 01:- सायरा बी, पीड़ित बुजुर्ग महिला।
बाईट 02:- कय्यूम, पीड़ित बुजुर्ग महिला का बेटा।
बाईट 03:- अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.