बुरहानपुर। नवीन शासकीय माध्यमिक स्कूल टीटगांव के छात्र अपने परिजनों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार तारनेकर के पास पहुंचे. उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में प्रस्तुत करने के लिए डॉ बाबासाहेब आंबेडकर पर एक प्रस्तुति तैयार की है. लेकिन ये बात स्कूल के शिक्षकों को नागवार गुजरी और उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत नहीं करने की बात कही. साथ ही छात्र-छात्राओं को इसके लिए रोका भी.
ASP के पास पहुंचे अपनी शिकायत लेकर
गणतंत्र दिवस पर शालाओं में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. जिनमें उत्सुकतापूर्वक छात्र हिस्सा भी लेते हैं. इसी उत्सुकता में जिले के टीटगांव गांव में शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर पर एक प्रस्तुति तयार की. लेकिन ये बात स्कूल के शिक्षकों को नागवार गुजरी और उन्होंने इसे सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत नहीं की बात कह दी. जिससे नाराज छात्र-छात्राएं अपने परिजनों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार तारनेकर के पास शिकायत लेकर पहुंचे.
IAS और IPS के लिए किया छात्रों को प्रेरित
ASP कार्यालय पहुंच छात्रों और परिजनों ने शिकायत की. वहीं शिकायत सुनने के बाद ASP ने छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाया और बाबासाहेब के सिद्धांतों पर चलते हुए भविष्य में अच्छी पढ़ाई-लिखाई करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही जिले और प्रदेश में IAS और IPS जैसी महत्वपूर्ण कुर्सी पर बैठने के लिए भी प्रेरित किया.
SC-ST एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में ASP महेंद्र कुमार तारणेकर ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला टीटगांव के छात्र-छात्राएं अपने परिजनों के साथ शिक्षकों की शिकायत लेकर पहुंचे हैं. उनका आरोप है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर पर वे एक प्रस्तुति देना चाहते है, लेकिन शिक्षको ने इससे रोका है. इसकी जांच की जाएगी और अगर इस प्रकार की घटना हुई हैं तो शिक्षकों के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.