ETV Bharat / state

सुमित्रादेवी कास्डेकर के ससुर का वीडियो सामने आया, बीजेपी पर लगाया बंधक बनाने का आरोप - BJP candidate Sumitradevi Kasdekar

बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर के ससुर मोतीराम कास्डेकर ने भाजपा नेताओं पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कमलनाथ की सभा में पहुंचने से रोकने के लिए बंधक बनाकर कुछ लोगों ने एक होटल में रखा और जब कमलनाथ की सभा खत्म हो गई, उन्हें छोड़ दिया गया.

Motiram Kasdekar accused BJP for taking hostage
सुमित्रादेवी कास्डेकर और मोतीराम कास्डेकर
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 6:51 PM IST

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश उपचुनाव के दौर में नेताओं और उनसे संबंधित लोगों या करीबियों के विवादित बयान और वीडियो सामने आने का दौर जारी है. इसी बीच एक नया वीडियो बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें खुद बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर के ससुर मोतीराम कास्डेकर ने भाजपा के लोगोंं पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कमलनाथ की सभा में पहुंचने से रोकने के लिए बंधक बनाकर कुछ लोगों ने एक होटल में रखा और जब कमलनाथ की सभा समाप्त हो गई उन्हें छोड़ दिया गया.

मोतीराम कास्डेकर ने भाजपा पर लगाया बंधक बनाने का आरोप

बीते दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा में भाजपा प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर के ससुर पहुंचने वाले थे, लेकिन उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उन्हें सभा स्थल तक नहीं पंहुचने दिया. पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में मोतीराम कास्डेकर का कई बार नाम मंच से लिया गया, बावजूद इसके सभा समाप्त होने तक वे सभा स्थल पर नहीं पंहुच पाए. इस बात का खुलासा तब हुआ जब मोतीराम कास्डेकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया, जिसमें कहा कि उन्हे भाजपा के लोगों ने बंधक बनाया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में पंहुचने नहीं दिया.

बहु की आस्था पर उठाए सवाल
मोती राम खुद जनपद सदस्य रह चुके हैं और कांग्रेस के सक्रिय सदस्य भी हैं. मोतीराम ने सुमित्रादेवी कास्डेकर की उम्मीदवारी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो अपने पिता के नहीं हुए, वो किसी और के क्या होंगे.

नेपानगर में गरमाई सियासत
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में मोतीराम कास्डेकर का वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा कि मोतीराम कास्डेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने शुरू से अब तक कांग्रेस में काम किया है, लेकिन इनकी बहू और बेटे ने पैसे की लालच में पार्टी और जनता से धोखा किया है, जबकि मोतीराम कास्डेकर का परिवार आज भी कांग्रेस पार्टी के साथ है. वहीं इस मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे गोलमोल जवाब देते नजर आए, बंधक वाली बात छोड़ पार्टियों की आस्था की बात करने लगे और मोतीराम कास्डेकर के आरोपों को झूठा बता दिया.

मोतीराम कास्डेकर के बयान पर बवाल

ये भी पढ़े- जनसंपर्क के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी पर भड़की महिला, वीडियो वायरल

सुमित्रा देवी कास्डेकर का एक वीडियो हो चुका है वायरल
बुरहानपुर के नेपानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर जनसंपर्क करने पहुंची, इसी दौरान एक महिला राशन कार्ड नहीं बनने से नाराज होकर सुमित्रा पर भड़क गई, इस घटना की वायरल वीडियो भी प्रदेश की राजनीति में जमकर ट्रेंड कर रहा है.

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश उपचुनाव के दौर में नेताओं और उनसे संबंधित लोगों या करीबियों के विवादित बयान और वीडियो सामने आने का दौर जारी है. इसी बीच एक नया वीडियो बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें खुद बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर के ससुर मोतीराम कास्डेकर ने भाजपा के लोगोंं पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कमलनाथ की सभा में पहुंचने से रोकने के लिए बंधक बनाकर कुछ लोगों ने एक होटल में रखा और जब कमलनाथ की सभा समाप्त हो गई उन्हें छोड़ दिया गया.

मोतीराम कास्डेकर ने भाजपा पर लगाया बंधक बनाने का आरोप

बीते दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा में भाजपा प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर के ससुर पहुंचने वाले थे, लेकिन उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उन्हें सभा स्थल तक नहीं पंहुचने दिया. पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में मोतीराम कास्डेकर का कई बार नाम मंच से लिया गया, बावजूद इसके सभा समाप्त होने तक वे सभा स्थल पर नहीं पंहुच पाए. इस बात का खुलासा तब हुआ जब मोतीराम कास्डेकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया, जिसमें कहा कि उन्हे भाजपा के लोगों ने बंधक बनाया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में पंहुचने नहीं दिया.

बहु की आस्था पर उठाए सवाल
मोती राम खुद जनपद सदस्य रह चुके हैं और कांग्रेस के सक्रिय सदस्य भी हैं. मोतीराम ने सुमित्रादेवी कास्डेकर की उम्मीदवारी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो अपने पिता के नहीं हुए, वो किसी और के क्या होंगे.

नेपानगर में गरमाई सियासत
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में मोतीराम कास्डेकर का वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा कि मोतीराम कास्डेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने शुरू से अब तक कांग्रेस में काम किया है, लेकिन इनकी बहू और बेटे ने पैसे की लालच में पार्टी और जनता से धोखा किया है, जबकि मोतीराम कास्डेकर का परिवार आज भी कांग्रेस पार्टी के साथ है. वहीं इस मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे गोलमोल जवाब देते नजर आए, बंधक वाली बात छोड़ पार्टियों की आस्था की बात करने लगे और मोतीराम कास्डेकर के आरोपों को झूठा बता दिया.

मोतीराम कास्डेकर के बयान पर बवाल

ये भी पढ़े- जनसंपर्क के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी पर भड़की महिला, वीडियो वायरल

सुमित्रा देवी कास्डेकर का एक वीडियो हो चुका है वायरल
बुरहानपुर के नेपानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर जनसंपर्क करने पहुंची, इसी दौरान एक महिला राशन कार्ड नहीं बनने से नाराज होकर सुमित्रा पर भड़क गई, इस घटना की वायरल वीडियो भी प्रदेश की राजनीति में जमकर ट्रेंड कर रहा है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.