बुरहानपुर। शिकारपुरा स्थित उत्कृष्ट सीनियर छात्रावास के छात्र समस्याएं लेकर कलेक्टरेट पहुंचे. जहां छात्रों ने छात्रावास की कमियों से अवगत कराया, जिम्मेदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही कलेक्टर राजेश कुमार कौल के सामने रखी. विद्यार्थियों ने कहा कि छात्रावास में सुविधाओं के अभाव में रह रहे है. यहां भोजन भी घटिया गुणवत्ता का मिल रहा है. कलेक्टर ने छात्रों को जल्द ही समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है.
छात्रों का कहना है कि छात्रावास में बेड, ट्रैक सूट सहित अन्य सुविधाओं के लिए रुपए नहीं मिल रहे हैं. जिसके चलते पुराने खराब हो चुके बेड पर सोना पड़ रहा है. साथ ही ओढ़ने के लिए भी अच्छा चादरें भी नहीं है, जिससे ठंड में अकड़ना पड़ रहा है. छात्रावास अधीक्षक से शिकायत करने के बाद भी कोई निराकरण नहीं किया गया. छात्रावास में कोचिंग बंद हो जाने के चलते उन्हें बाहर कोचिंग जाना पड़ रहा है.
छात्रों ने बताया कि छात्रावास में कंप्यूटर लाए गए थे जिन्हें 2 साल बीत चुके हैं और इसलिए शुरू नहीं किए जा रहे क्योंकि इनके लिए टेबल नहीं है. टेबल के इंतजार में कंप्यूटर पिछले 2 सालों से धूल खा रहे हैं. सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन छात्रावास प्रबंधन इन सुविधाओं से बच्चों को दूर रख रहे हैं.