बुरहानपुर। शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके हैं. नगर निगम इन्हें पकड़ने में पूरी तरह नाकाम दिखाई देखा रहा है. निगम के पास इन पशुओं को पकड़ने के लिए ना कोई अमला है और ना ही कांजी हाउस है, जिसके चलते दिन प्रतिदिन आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है.
नगर निगम के पास कांजी हाउस नहीं होने के बावजूद इन आवारा पशुओं के पकड़े जाने के बाद होने वाले जुर्माना और खुराक दर की लिस्ट नगर निगम के राजस्व शाखा में चस्पा कर रखी है. वहीं नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष अमर यादव ने बताया कि निगम के पास कांजी हाउस नहीं है. वह प्रस्ताव बनाकर घोषाल और कांजी हाउस बनाने की मांग करेंगे. वहीं निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए शहर व अन्य जिलों के साथ ही प्रदेश के बाहर से प्रशिक्षित लोगों को बुलाया जाएगा. फिलहाल वैकल्पिक तौर पर जन जागरूकता के माध्यम से आवारा पशुओं से निजात दिलाने का तरीका इजात किया गया है.