बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत योजना के तहत करोड़ों की लागत से बनाई जा रही सीवेरज निर्माण की गुणवत्ता बारिश के चलते खराब हो गई है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं. आए दिन वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं. वहीं निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है.
कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि निर्माण एजेंसी मनमाने ढंग से कार्य कर रही है, जिस पर नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जबकि नगर निगम आयुक्त बीडी भूमरकर निर्माण एजेंसी को नोटिस देने का रटारटाया जवाब दे रहे हैं.
बारिश ने सीवरेज निर्माण की खोली पोल
अमृत योजना के तहत घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी ट्रीटमेंट प्लान तक करने और उस पानी का दोबारा उपयोग करने व पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए करीब तीन साल से करोड़ों की लागत से सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, जिसमें निर्माण एजेंसी और नगर निगम के अफसरों द्वारा अब तक दावा ही किया जा रहा था कि सीवरेज निर्माण कार्य गुणवत्ता के मुताबिक किया जा रहा है, लेकिन बारिश होते ही निर्माण एजेंसी और नगर निगम के दावों की पोल खुल गई.
निर्माण कार्य को लेकर कांग्रेस न्यायालय में करेगी शिकायत
कांग्रेस ने भी इस योजना को पूरी तरह से फ्लॉप करार दिया है. साथ ही इसमें भारी भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है. केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार है, ऐसे में ठेकेदार कंपनी के पास बीजेपी का पूर्ण समर्थन है. जहां कांग्रेस को सरकार से निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है. लिहाजा कांग्रेस अब कंपनी के द्वारा वर्क ऑर्डर और अनुबंध के खिलाफ निर्माण करने की शिकायत न्यायालय में करेगी.
बीजेपी ने भी माना
बीजेपी ने जरूर माना है कि अमृत योजना के तहत ठेकेदार कंपनी निर्माण कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं. लिहाजा ठेकेदार कंपनी के अधिकारियों और नगर निगम प्रशासन के अफसरों से समन्वय कर इस योजना को तय मापदंडों के अनुसार निर्माण कराने का प्रयास कराया जाएगा, ताकि जनता को इसका भरपूर लाभ मिल सके.