बुरहानपुर। खकनार तहसील के सावली गांव और निमाड़ क्षेत्र में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सहज भुगतान सेवा वाहन योजना का शुभारंभ किया है. जहां गांधीगिरी के अंदाज में बिजली बिलों का भुगतान किया गया.
बिजली विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामीण ग्राहकों को गुलाब के फूल बांटे, उसके बाद बिल भुगतान की रसीद दी गई. इस दौरान आदिवासियों ने पारंपरिक लोक गीत पर नृत्य करके लोगों को समय पर बिजली बिल भरने के लिए जागरूक किया. ग्राहकों ने इस पहल की सराहना की है.
बता दें कि सहज भुगतान वाहन सेवा योजना शुरू होने से ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने में आसानी होगी और कई तरह के लाभ होंगे. यह वाहन गांव में पहुंचकर भुगतान करवा रहा है. बिजली विभाग की पहल से ग्राहकों समय बच रहा है और लाइन में लगने से भी छुटकारा मिल गया है. यह योजना केवल बुरहानपुर में शुरू की गई है.