बुरहानपुर। बुरहानपुर रेलवे पुलिस ने आगामी त्योहारों और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव मतगणना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के लिहाज से कमर कस ली है. रेलवे स्टेशन पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टिव मशीन की मदद से स्टेशन पर बैठे यात्रियों और सामानों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है.
जीआरपी थाना उप निरीक्षक राधेश्याम महाजन ने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. बुरहानपुर महाराष्ट्र का सीमावर्ती जिला है, इसे लेकर सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों और उनके सामान की तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा आगामी त्योहारों को देखते हुए भी सर्चिंग अभियान जारी रहेगा.