बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में शनिवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश में कई इलाकों में सड़के जलमग्न हो गई. एक घंटे की बारिश ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी. जहां बारिश के पानी में सड़कों पर वाहन आधे डूबे नजर आए. सड़कें लबालब होने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जिले में बारिश के चलते मंडी बाजार, बुधवारा क्षेत्र, लोहारमंडी, शनवारा चौराहा, सहित कई इलाकों में सड़कें तालाबों में तब्दील हो गईं. बता दें कि नगर निगम के जल आवर्धन और अमृत योजना का कार्य चल रहा है, जिसके चलते शहरभर में पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें खोद रखी हैं, जगह-जगह गड्ढे हैं. इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो गया, इससे राहगीरों को आवाजाही में खासी मशक्कत करनी पड़ी. इसके अलावा सब्जी मंडी में पानी भर जाने से सब्जी विक्रेताओं को भी मुसीबत झेलना पड़ी.