बुरहानपुर। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से अबतक कई लोगों की जाने जा चुकी हैं और कई लोग इससे संक्रमित हैं. इस घातक वायरस के बचाव के लिए दुनियाभर में कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. वहीं प्रदेश के बुरहानपुर में कोरोना वायरस से बचाओ के लिए एक राजस्थानी समाज के व्यापारी ने भजन लिखा है. इस गीत के जरिए गंगाधर चांडक सभी को जागरूग कर रहे हैं.
होली से पहले राजस्थान में होली धमाल गीत गाने की परंपरा है, जिसमें समाज के लोग हर रोज शाम को एकत्रित होकर होली धमाल गीत गाते हैं. इस सब के बीच गंगाधर चांडक ने कोरोना वायरस को लेकर गीत लिखा है और जिसके जरिए वे घातक वायरस से बचाव के लिए आयुर्वेदिक उपाय बताए है. गंगाधर चांडक का करोनो वायरस वाले यह गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस गीत के वायरल होने के बाद राजस्थान,मुंबई और बनारस जहां-जहां राजस्थानी समाज के लोग रह रहे हैं सभी लोग इस भजन को खूब पसंद कर रहे हैं और होली धमाल में इस गा भी रहे हैं. गीत रचीयता गंगाधर चांडक ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाने और सात्विक भोजन करने से इससे बचाव के लिए जागरूकता का समावेश करके भजन की रचना की है. जिसे दूर-दूर तक सराहा जा रहा है.