बुरहानपुर। जिले के नेपानगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 29 सितंबर से आचार संहिता लागू है. जिसके चलते इन दिनों महाराष्ट्र सीमा पर स्थित चेकपोस्ट में भी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जहां चापोरा-भोटाफाटा चेकपोस्ट पर रुटीन जांच के दौरान शाहपुर थाना पुलिस को एक कार से पांच लाख 53 हजार रुपए नगद मिले हैं. इस रकम को नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यपालिक दंडाधिकारी नेमीचंद मानकर के हवाले किया गया है.
शाहपुर थाना प्रभारी संजय पाठक ने बताया कि चेकपोस्ट पर तैनात एएसआई रंजीत यादव, आरक्षक आशीष तोमर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्य वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के ग्राम नागद से आई एक कार को रोककर जांच की गई, तो उसमें से पांच लाख 53 हजार रुपये बरामद हुए. इस दौरान वाहन में मिले नोटों के संबंध में उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण पुलिस ने रकम जब्त कर जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी है. उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद नकदी पकड़े जाने का यह प्रदेश का पहला मामला है.