बुरहानपुर। जिले की निंबोला थाना पुलिस को बैंक कर्मियों को लूटने वाले 7 आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल 21 जनवरी को आरोपियों ने आरबीएल फिनिसर्व लिमिटेड के फील्ड वर्कर विकास सिसोदिया और रत्नाकर बैंक खंडवा शाखा के मैनेजर हरपाल सिंह राजपूत के साथ लूट की थी. मोटरसाइकिल से आए नकाबपोश बदमाशों ने दोनों बैंकर्मियों को कट्टे की नोक पर 1 लाख 10 हजार रुपए के साथ ही मोबाइल और 2 टैबलेट भी लूट लिए.
दोनों कर्मचारी गांव में महिला समूह को लोन वितरित करने का काम करते थे. जिसकी किस्त वसूलने के लिए बैंक कर्मी गांव आए थे. इसी राशि को बदमाश लूटकर भाग गए. पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.