बुरहानपुर। पुलिस ने एक आरोपी को नदी किनारे टपरी में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि ग्राम पंचायत गढ़ताल के बसाली गांव के जूनीबेड़ी फालीया मे एक आरोपी नदी किनारे टपरी मे अवैध हथियार लेकर बैठा है, जिसके बाद धुलकोट चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, और टपरी की घेराबंदी कर तलाशी ली गई, जहां मौके से एक आरोपी को बंदूक सहित गिरफ्तार किया है.
पुलिस चौकी प्रभारी रामप्रसाद त्रिपाटी ने बताया कि आरोपी के पास भरमार बंदूक का कोई लाइसेंस नहीं है, जिसके चलते आरोपी के खिलाफ 25 (A) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.