बुरहानपुर। नेपानगर में रविवार को घने कोहरे के चलते वाहन रेंगते नजर आए, जबकि वाहन चालकों को हेडलाइट चालू करके आवाजाही करनी पड़ रही है. वहीं सर्द हवाओं के चलते लोग दोपहर तक अपने घरों में दुबके रहे.
पूरे प्रदेश में लगातार गिरते तापमान की वजह से परेशान हैं और गर्म कपड़े पहनकर ही घर के बाहर निकल रहे हैं, वहीं अलाव जलाकर ठंड से बचने के प्रयास कर रहे हैं. नेपानगर वनों से घिरा होने के चलते यहां तापमान कम ही रहता है, वहीं घना कोहरा भी छाया रहता है.