बुरहानपुर। नेपानगर में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में दूधिया से सिवल तक रोड बनाने का काम किया जा रहा है. रोड निर्माण का काम पिछले 2 साल से कछुए की चाल से चल रहा है. इसी रोड से रोजाना सैकड़ों ग्रामीणों का आना जाना रहता है. रोड खराब होने के चलते ग्रामीणों को वाहन ले जाने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बारिश से इस रोड से आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है.
बारिश के चलते इस सड़क पर कई जगह जलभराव होने से कीचड़ हो गया है. ग्रामीणों को कीचड़ भरे रास्ते से अपने वाहन निकालना पड़ रहे हैं. बता दें कि गुजरात की इंफ्रा रोड निर्माण कंपनी को करीब 26 करोड़ रुपए में रोड बनाने का टेंडर मिला है. कंपनी पिछले दो साल से रोड बनाने का काम कर रही है, लेकिन कंपनी की लापरवाही के चलते इसका काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. इस रोड के बन जाने से करीब छोटे-बड़े 50 गांव के लोगों को नेपानगर आने-जाने में सुविधा मिलेगी.