बुरहानपुर। जिला कलेक्टोरेट परिसर में एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. दलित, आदिवासी तथा अन्य सामाजिक एवं प्रगतिशील नागरिक संगठनों ने एक्ट का विरोध किया. लोगों ने कहा कि हमने संविधान बचाओ जन आंदोलन के नाम से मध्यप्रदेश सरकार से इस कानून को लागू नहीं करने की मांग उठाई है. मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट काशीराम बड़ोले को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एनपीआर और एनआरसी से समाज को बांटने का काम हो रहा है.
दूसरी तरफ सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्र जारी कर धरना प्रदर्शन में नियमों का उल्लंघन की बात कही है. जिसके तहत जिम्मेदारों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने की बात कही. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि प्रस्ताव लाना सरकार का काम है. सरकार जो भी प्रस्ताव लाएगी हम उसके साथ हैं. सरकार से निवेदन कर इस कानून को पास करने की बात करेंगे.
मजिस्ट्रेट काशीराम बड़ोले ने कहा कि धरना प्रदर्शन करने की अनुमति सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्टर परिसर के गेट के बाहर की दी गई थी. लेकिन कलेक्टर परिसर में पहुंचकर नियमों का उल्लंघन कर धरना प्रदर्शन किया गया. जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएंगी.