बुरहानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए तीसरे चरण में लॉकडाउन जारी है, प्रदेश सरकार द्वारा अन्य जिलों और प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ला रही है. इस बीच बुरहानपुर की नेपानगर तहसील में अन्य प्रदेशों से मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी हैं.
मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, ऐसे में उन्हें कोरोना वायरस की बीमारी में टेम्परेचर नापने की आवश्यकता होती है, इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका नेपानगर द्वारा दो टेम्परेचर मशीन की खरीदी कर स्वास्थ्य विभाग को दी गई है.
नगर पालिका सीएमओ राजेश मिश्रा ने बताया एक मशीन स्वास्थ्य विभाग को दी है, और एक मशीन हमने हमारे पास रखी है. ताकि बाहर से आने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग जल्दी और आसानी से हो सके. इन मजदूरों को नेपानगर के उच्चतर माध्यमिक शाला में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.