ETV Bharat / state

बुरहानपुर : नेपानगर तहसीलदार ने अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त - बुरहानपुर में अवैध खनन

कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में कई इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा छूट भी दी गई है. लेकिन इसका फायदा अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफिया उठा रहे हैं.

Nepanagar Tehsildar Sundarlal Thakur confiscated a tractor-trolley while illegally transporting sand
नेपानगर तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर ने रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्राली किया जप्त
author img

By

Published : May 29, 2020, 4:24 PM IST

बुरहानपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में कई इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा छूट भी दी गई है. लेकिन इसका फायदा अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफिया उठा रहे हैं. ऐसे में नेपानगर तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर ने रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कार्रवाई की है.

नेपानगर तहसीलदार ने अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त

दरअसल, बुरहानपुर जिले के नेपानगर के तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर गश्त पर निकले थे. उसी दौरान मनोज टॉकीज चौराहे पर रेत से भरी ट्रैक्टर को रोककर ड्राइवर से पूछताछ की. लेकिन वो रेत परिवहन का कोई भी अनुमति पत्र नहीं दिखा सका. जिसके बाद तहसीलदार ने खुद ट्रैक्टर पर बैठकर ट्रैक्टर को तहसील कार्यालय लेकर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने प्रतिवेदन बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दिया.

लॉकडाउन के इस चौथे चरण में नेपानगर में लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है. जिसका फायदा उठाकर रेत माफियाओं ने ताप्ती नदी और सहायक नदियों के घाटों को फिर से अपना निशाना बनाते हुए अवैध रेत का कारोबार चालू कर दिया है.

शाम होते ही नगर में धड़ल्ले से रेत के ट्रैक्टर दौड़ने लगते हैं. नदी से रेत निकालने का सिलसिला रात भर चलता रहता है. जिसके चलते शासन को राजस्व की लाखों की हानी हो रही है. नेपानगर तहसीलदार ने कार्रवाई की है. लेकिन अब देखना होगा कि प्रशासन की यह सक्रियता रेत माफियाओं पर कितना लगाम लगा पाती है.

बुरहानपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में कई इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा छूट भी दी गई है. लेकिन इसका फायदा अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफिया उठा रहे हैं. ऐसे में नेपानगर तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर ने रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कार्रवाई की है.

नेपानगर तहसीलदार ने अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त

दरअसल, बुरहानपुर जिले के नेपानगर के तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर गश्त पर निकले थे. उसी दौरान मनोज टॉकीज चौराहे पर रेत से भरी ट्रैक्टर को रोककर ड्राइवर से पूछताछ की. लेकिन वो रेत परिवहन का कोई भी अनुमति पत्र नहीं दिखा सका. जिसके बाद तहसीलदार ने खुद ट्रैक्टर पर बैठकर ट्रैक्टर को तहसील कार्यालय लेकर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने प्रतिवेदन बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दिया.

लॉकडाउन के इस चौथे चरण में नेपानगर में लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है. जिसका फायदा उठाकर रेत माफियाओं ने ताप्ती नदी और सहायक नदियों के घाटों को फिर से अपना निशाना बनाते हुए अवैध रेत का कारोबार चालू कर दिया है.

शाम होते ही नगर में धड़ल्ले से रेत के ट्रैक्टर दौड़ने लगते हैं. नदी से रेत निकालने का सिलसिला रात भर चलता रहता है. जिसके चलते शासन को राजस्व की लाखों की हानी हो रही है. नेपानगर तहसीलदार ने कार्रवाई की है. लेकिन अब देखना होगा कि प्रशासन की यह सक्रियता रेत माफियाओं पर कितना लगाम लगा पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.