बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्र में नगर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत निकाय क्षेत्र के कर्मचारी व अधिकारी समस्त वार्डों का भ्रमण कर वार्डवासियों से उनकी समस्याओं की जानकारी एकत्रित कर निराकरण करने का कार्य कर रहे हैं.
जिले की नेपानगर नगर पालिका परिषद ने भी आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर नगर के वार्ड क्रमांक 2 में आम जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना और खानापूर्ति करने के लिए कागजों पर आवेदन एकत्रित करके चलते बने. इस दौरान कुछ लोगों ने नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को अपनी समस्याएं बताई , तो कुछ लोगों ने नगरपालिका के कर्मचारियों पर अपनी भड़ास उतारी.
नगर पालिका के द्वारा लंबे समय से वार्ड में लंबित कार्यों को पूर्ण नहीं करने के चलते लोगों ने कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. जबकि वार्ड क्रमांक 2 के कांग्रेसी पार्षद राजेश पटेल ने नगर पालिका की कार्यशैली पर रोष जताया. राजेश पटेल ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड में 6 माह पूर्व ही सड़क निर्माण कार्य किया गया था, जो अब जर्जर हो चुका है.
राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई है. वे कार्यक्रम प्रारंभ होने से समाप्त होने तक मुख्य नगरपालिका अधिकारी कार्यक्रम से नदारद रही, उनसे जब कार्यक्रम में अनुपस्थिति की बात पूछी गई तो उनके द्वारा अन्य कार्य में व्यस्तता का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया और नगर सरकार के द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम नगर सरकार आपके द्वार महज एक औपचारिकता बनकर रह गयी है.