बुरहानपुर। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी-कांग्रेस दोनो ही दलों के नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुरहानपुर पहुंचे, जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से सुरेंद्र सिंह के पक्ष में वोट की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा और एआईएमआईएम पर जमकर हमला बोला, दिग्विजयसिंह ने कहा भाजपा जहां कमजोर पड़ती, वहां पर एआईएमआईएम को मैदान उतार देती है. इसके अलावा दिग्गी ने एआईएमआईएम का काम काम कर रहे कांग्रेस नेताओं को मंच से खुली चेतावनी दी है, उनका कहना है "जिन्होंने ऐसे वक्त मे कांग्रेस का साथ छोड़ा है और जाकर एआईएमआईएम का मंच संभाल लिया है, अभी भी समय है. अपनी गलती स्वीकार करें और कांग्रेस पार्टी का काम कर कांग्रेस को यहां से जीत दिलाएं.
एमपी में 130 सीटों के साथ बन रही कांग्रेस सरकार: पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि मप्र में कांग्रेस की 130 से अधिक सीटें आएंगी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने सीएम बनने के सवाल कहा मैं सीएम की दौड़ में नही हूं. एआईएमआईएम के चुनाव मैदान में उतरने पर कहा एआईएमआईएम चुनाव हराने के लिए चुनाव लड़ती है, जीतने के लिए नहीं. इसी के साथ दिग्गी ने बीजेपी के बागी व बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान से व्यंग में पूछा कि वह कौन सी पार्टी में जाएंगे.
दिग्गी ने कांग्रेस नेताओं को दी चेतावनी: दिग्विजय सिंह ने कहा कि "प्रदेश भर में कांग्रेस के विरोध में काम कर रहे बागियों को 17 नवंबर तक मनाया जा रहा है, अन्यथा उन्हें पार्टी के बाहर किया जाएगा." इंदौर विधानसभा सीट क्रमांक 1 पर कैलाश विजयवर्गीय का मुकाबला कांग्रेस के अरबपति नेता संजय शुक्ला से है, इस चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के सभी दिग्गज नेता जो विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल इन सब नेताओं को उनकी औकात दिखाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव लड़वा दिया है." बीजेपी के इन दिग्गजों के चुनाव हारने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा "हां, ये संकट में तो हैं."