ETV Bharat / state

Mp Crime News: बहू से छेड़छाड़ की शिकायत करना महिला को पड़ा महंगा, देवास में दोस्त की हत्या के आरोपी गिरफ्तार - देवास में दोस्त की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

बुरहानपुर के झिरपांझरिया गांव के भगोरिया मेले में नाराज देवर के बेटे ने अपनी बड़ी मां के सीने पर चाकू से हमला कर दिया. मौके पर महिला की मौत हो गई. इसके अलावा देवास जिले में दो दोस्तों का आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के साथ चाकूबाजी कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Mp Crime News
बहू से छेड़छाड़ की शिकायत करना महिला को पड़ा महंगा
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 6:16 PM IST

बहू से छेड़छाड़ की शिकायत करना महिला को पड़ा महंगा

बुरहानपुर: जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर झिरपांझरिया गांव के भगोरिया मेले में बहू के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने से देवर के बेटा नाराज हो गया. बेटा रामदास ने अपनी बड़ी मां के सीने पर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. बीच-बचाव करने आए चचेरे भाई छगन पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. जिससे छगन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई हैं.

जानिए पूरी घटना: एसआई कमलेश कुशवाह ने बताया कि "आरोपी रामदास ने अपनी भाभी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी शिकायत निम्बोला थाना में दर्ज कराई गई थी. इससे नाराज रामदास ने रविवार देर रात घर में घुसकर बड़ी मां साबली बाई के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बीच-बचाव करने आए चचेरे भाई पर भी चाकू से वार किए. घटना की सूचना मिलते ही निम्बोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है."

चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल छगन के पेट की अंतड़िया बाहर आ गई थी, जिसके बाद देर रात उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टर दर्पण टोके ने घायल की हालत देख तुरंत इलाज शुरू कर दिया. जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया का डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण डॉ. दर्पण टोके ने अपने स्वयं के खर्चे पर एनेस्थीसिया के डॉक्टर को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचा लिया.

Must Read:ये खबरें भी पढ़ें...

देवास में दोस्त की हत्या: आदिवासी क्षेत्र उदयनगर के ग्राम पांडुतालाब में आदिवासी पर्व भगोरिया में दोस्त की हत्या कर दी गई. दो दोस्तों का आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से वार कर दिया. मौके पर दोस्त की मौत हो गई. सूचना मिलते ही बागली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव बागली स्वास्थ केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया.

बागली पुलिस के मुताबिक, मृतक रितेश निवासी ग्राम जमासिंध नाम के आदिवासी युवक की हत्या की गई. आरोपी दीपक ने रितेश पर हमला किया था. उसने गांव की एक लडक़ी को रितेश के साथ बात करते देखा था. जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया. पूर्व में भी दोनों के बीच विवाद हो चुका था. बागली पुलिस आरोपी दीपक को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है.

बहू से छेड़छाड़ की शिकायत करना महिला को पड़ा महंगा

बुरहानपुर: जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर झिरपांझरिया गांव के भगोरिया मेले में बहू के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने से देवर के बेटा नाराज हो गया. बेटा रामदास ने अपनी बड़ी मां के सीने पर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. बीच-बचाव करने आए चचेरे भाई छगन पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. जिससे छगन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई हैं.

जानिए पूरी घटना: एसआई कमलेश कुशवाह ने बताया कि "आरोपी रामदास ने अपनी भाभी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी शिकायत निम्बोला थाना में दर्ज कराई गई थी. इससे नाराज रामदास ने रविवार देर रात घर में घुसकर बड़ी मां साबली बाई के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बीच-बचाव करने आए चचेरे भाई पर भी चाकू से वार किए. घटना की सूचना मिलते ही निम्बोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है."

चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल छगन के पेट की अंतड़िया बाहर आ गई थी, जिसके बाद देर रात उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टर दर्पण टोके ने घायल की हालत देख तुरंत इलाज शुरू कर दिया. जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया का डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण डॉ. दर्पण टोके ने अपने स्वयं के खर्चे पर एनेस्थीसिया के डॉक्टर को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचा लिया.

Must Read:ये खबरें भी पढ़ें...

देवास में दोस्त की हत्या: आदिवासी क्षेत्र उदयनगर के ग्राम पांडुतालाब में आदिवासी पर्व भगोरिया में दोस्त की हत्या कर दी गई. दो दोस्तों का आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से वार कर दिया. मौके पर दोस्त की मौत हो गई. सूचना मिलते ही बागली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव बागली स्वास्थ केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया.

बागली पुलिस के मुताबिक, मृतक रितेश निवासी ग्राम जमासिंध नाम के आदिवासी युवक की हत्या की गई. आरोपी दीपक ने रितेश पर हमला किया था. उसने गांव की एक लडक़ी को रितेश के साथ बात करते देखा था. जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया. पूर्व में भी दोनों के बीच विवाद हो चुका था. बागली पुलिस आरोपी दीपक को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Mar 6, 2023, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.