बुरहानपुर। देशभर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में राहगीरों और दूसरे राज्य से आ रहे मजदूरों की परेशानियां बढ़ गईं हैं. वाहन नहीं मिलने से मजदूर अपने घरों के लिए पैदल निकल पड़े हैं. इस दौरान 300 से अधिक मजदूर बुरहानपुर पहुंचे. जहां उन्हें जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रोककर जिला अस्पताल में उनकी स्क्रीनिंग कराई.
वहीं पातोंडा और लालबाग गांव के युवाओं ने इन सभी मजदूरों के लिए भोजन के पैकेट तैयार करके वितरित किए, कुछ मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग के माध्यम से बस भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.
बता दें कि सड़कों और रेलवे पटरी से आने वाले मजदूरों के लिए बुरहानपुर जिले के समाजसेवी भोजन-पानी समेत सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. रेलवे पटरी से आ रहे मजदूरों के लिए हनुमान मंदिर में भोजन की व्यवस्था की गई है, वहीं जनता किचन के माध्यम से नेपानगर में भी इनके भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है. युवाओं के द्वारा की जा रही इस पहल की जिले भर में सराहना हो रही है.