बुरहानपुर। स्कूलों के रिजल्ट को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग गंभीर दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि स्कूलों की वीडियो कॉलिंग के जरिए मॉनिटिरिंग हो रही है. इसके साथ ही सभी स्कूलों को 9 बजे से 6 बजे तक स्कूल खोलने और अतिरिक्त क्लास लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे लेकर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अतीक अली ने वीडियो कॉलिंग के जरिए स्कूलों की मॉनिटरिंग की. इसके अलावा जिन स्कूलों में नेटवर्क नहीं मिलने की शिकायत आ रही है, वहां शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी अतीक अली ने बताया कि सभी स्कूलों में नियमित पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है. अब कोर्स का रिवीजन कराया जा रहा है. जिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में समस्याएं आ रही हैं, उन्हें पढ़ाने के लिए खुद जिला शिक्षा अधिकारी उन स्कूलों में पहुंच रहे हैं और बच्चों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, ताकि बच्चों का परिणाम बेहतर हो सके.