ETV Bharat / state

'पबजी' ने बेटे को बनाया ठग तो पिता के खाते से उड़ाए 71 हजार! - गेम की लत ने बेटे को बनाया ठग

बुरहानपुर जिले में बेटे ने पबजी गेम खेलने की लत के चलते पिता का डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर अकाउंट से 71 हजार रुपए निकाल लिए और सारे रुपए गेम में दोस्तों से हार गया.

Minor commit cyber crime due to Pubg addiction
पबजी ने बेटे को बना दिया आरोपी
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 9:29 AM IST

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में नाबालिग बेटे पर पबजी गेम खेलने का ऐसा जनून सवार हुआ कि उसने अपने पिता के अकाउंट से ही 71 हजार रुपए निकाल लिए और ये रुपए वो अपने दोस्तों से गेम की स्पर्धा में हार गया. लालबाग थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

लालबाग थाना क्षेत्र निवासी राजेश तुंतवाय के बेटे ने डेबिट कार्ड का उपयोग कर रुपए निकाले हैं, कुछ शक होने पर एक दिन पीड़ित ने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकाला तो करीब एक लाख रुपए उसके खाते से निकल चुके थे. जिससे राजेश परेशान हो गए कि खाते से राशि कम कैसे हो गई, इसके बाद उन्होंने पड़ताल शुरू कर दी. उन्हें ऑनलाइन ठगी होने का शक हुआ, इस पर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के बाद साइबर सेल ने सघन जांच-पड़ताल की तो शक की सुई बेटे की ओर घूमी, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बेटे ने पूरी बात कबूल कर ली. राजेश के बेटे को पबजी गेम की लत लग गई थी, वो दोस्तों से हार-जीत का खेल खेलता था. रुपए निकालने के लिए पे-टीम का उपयोग किया और पिता के डेबिट कार्ड लेकर रुपए निकालता रहा और गेम में हारता गया. राजेश के खाते में 5 माह का मानदेय एक लाख 41 हजार रुपए आए थे.

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में नाबालिग बेटे पर पबजी गेम खेलने का ऐसा जनून सवार हुआ कि उसने अपने पिता के अकाउंट से ही 71 हजार रुपए निकाल लिए और ये रुपए वो अपने दोस्तों से गेम की स्पर्धा में हार गया. लालबाग थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

लालबाग थाना क्षेत्र निवासी राजेश तुंतवाय के बेटे ने डेबिट कार्ड का उपयोग कर रुपए निकाले हैं, कुछ शक होने पर एक दिन पीड़ित ने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकाला तो करीब एक लाख रुपए उसके खाते से निकल चुके थे. जिससे राजेश परेशान हो गए कि खाते से राशि कम कैसे हो गई, इसके बाद उन्होंने पड़ताल शुरू कर दी. उन्हें ऑनलाइन ठगी होने का शक हुआ, इस पर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के बाद साइबर सेल ने सघन जांच-पड़ताल की तो शक की सुई बेटे की ओर घूमी, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बेटे ने पूरी बात कबूल कर ली. राजेश के बेटे को पबजी गेम की लत लग गई थी, वो दोस्तों से हार-जीत का खेल खेलता था. रुपए निकालने के लिए पे-टीम का उपयोग किया और पिता के डेबिट कार्ड लेकर रुपए निकालता रहा और गेम में हारता गया. राजेश के खाते में 5 माह का मानदेय एक लाख 41 हजार रुपए आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.