बुरहानपुर। पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. इस कार्रवाई में अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 45 पिस्टल, 02 रिवाल्वर, 4 देशी कट्टे सहित 51 अवैध हथियार पुलिस ने जब्त किए हैं. खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम पाचौरी में खकनार पुलिस व अन्य थानों से गठित टीम, साइबर सेल सहित डीआरपी लाइन के पुलिस बल ने दबिश देकर कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि, 'ग्राम पाचौरी में अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय को दृष्टिगत रखते हुए, इसकी रोकथाम के लिए निगरानी की जा रही थी'. (Illegal arms supply in MP)
मुखबिर से मिली सूचना पर दी दबिश: पुलिस अधीक्षक द्वारा खकनार थाना पुलिस के जरिए पाचौरी में अवैध हथियारों के पूर्व के प्रकरणों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई. जिसमें जिला साइबर सेल टीम द्वारा पुख्ता जानकारियां एकत्रित की गई व पुराने मुखबिर तंत्रों को भी सक्रिय किया गया. जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल फील्ड आपरेशन करने का निर्णय लिया गया. (Burhanpur Illegal Arms)
टीम गठित कर कार्रवाई को दिया अंजाम: मुखबिर से मिली जानकारी के बाद ग्राम पाचौरी में थाना खकनार, चौकी देडतलाई, डीआरपी लाइन व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें 2 आरोपियों को ग्राम पाचौरी से गिरफ्तार किया गया, इस दौरान पुलिस ने कुछ अवैध हथियार भी जप्त किए. आरोपी तेहरसिंह को रिमांड पर लेकर अलग-अलग स्थानों से कुल 51 अवैध हथियार जप्त किए गए. थाना खकनार द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 719 /22 धारा 25(1-B )(A) आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. (Burhanpur Illegal Arms supply racket)
अवैध हथियारों की सप्लाई का केंद्र बनता जा रहा है एमपी: अवैध हथियारों की तस्करी के बीते दिनों में सामने आए मामलों को देखते हुए कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश अवैध हथियारों की सप्लाई का बड़ा केन्द्र बनता जा रहा है.
- मध्यप्रदेश में बने अवैध हथियार दिल्ली एनसीआर, उत्तरप्रदेश, बिहार जैसे राज्यों तक में सप्लाई हो रहे हैं.
- दूसरे राज्यों में पकड़े जा रहे अवैध हथियारों का भी एमपी कनेक्शन निकल रहा है.
- एनसीआरबी 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में 10 हजार 841 अवैध हथियार और 2733 गोलियां बरामद हुई हैं.
- अवैध हथियार के मामले में उत्तरप्रदेश के बाद मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर है.