बुरहानपुर। शहर के सलीम कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी प्रशासन अनदेखी कर रहा है. क्षेत्र को पूरी तरह से सील नहीं किया गया है, इसमें प्रशासन की अनदेखी सामने आ रही है.
क्षेत्र में लोग भीड़ जुटा रहे हैं, इतना ही नहीं बाहरी लोग क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और लोग अपने घरों के बाहर घूम रहे हैं. जिससे प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है. कंटेनमेंट एरिया के पास ना किसी जवान की ड्यूटी लगाई और ना ही निगमकर्मी की, जिसका फायदा यहां के लोग उठा रहे हैं जो अपने घरों से बाहर निकलकर क्षेत्रों में घूमते दिखाई दे रहे हैं.
प्रशासन ने मरीज मिलने के बाद उसके घर के आसपास का एरिया आधा अधूरा सील किया है. प्रशासन की इस लापरवाही के चलते गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं. क्षेत्र में किसी तरह की सूचना बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में कोविड-19 कंटेनमेंट क्षेत्र की सूचना लगाई गई है.
बता दें कि शहर में अब तक कुल 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए हैं, जिसके चलते 10 से ज्यादा क्षेत्रों को कंटेंटमेंट कर दिया गया है. इनमें चार नए क्षेत्र सलीम कॉलोनी, आलमगंज, सिंधीपुरा, सेहत कुआं, इंदिरा कॉलोनी है, तीनों क्षेत्रों में सील करने की कार्रवाई लगभग पूरी हो गई है, लेकिन सलीम कॉलोनी में कोई खास तैयारी नहीं की गई है.