बुरहानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है, अन्य राज्यों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों का साथ उनके मालिकों ने छोड़ दिया. पैसे खत्म होने के बाद मजदूरों ने अपने घर की ओर रुख किया और घर लौटने का सिलसिला शुरु हो गया. इसी तरह ट्रेन में सफर कर रहे यूपी के अंबेडकर नगर जिले के निवासी उदयभान सिंह यादव मुंबई में वेल्डिंग का काम करते थे. पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरु हुई तो उदयभान ने टिकट पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद मांगी.
बुरहानपुर स्टेशन पर GRP, RPF और रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन रुकवाकर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. परिवार ने प्यार से बच्चे का नाम 'लॉकडाउन यादव' रखा है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद परिवार दोबारा रेलवे स्टेशन पर लौट आया है, पर उन्हें उनके रूट की ट्रेन नहीं मिल पा रही है. रेलवे ने इस परिवार के रहने के लिए वातानुकूलित यात्री प्रतिक्षालय में तामाम इंतजाम किया है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने बधाई दी है.
प्रसूता के परिवार ने केंद्र सरकार, मप्र सरकार और यूपी सरकार से सड़क रास्ते से घर पहुंचाने की गुहार लगाई है, कलेक्टर प्रवीण सिंह को पता चलने पर उन्होंने सड़क के रास्ते घर पहुंचाने का आश्वासन दिया है. मजदूर का परिवार रेलवे विभाग का VIP मेहमान है. रेलवे विभाग की इस पहल का आसपास के लोग तारीफ कर रहे हैं. मजदूर परिवार ने रेलवे कर्मचारी और पुलिस को धन्यवाद दिया है.