नेपानगर। कोविड 19 के आंकड़ों की संख्या में इजाफा को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण में 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. लॉकडाउन बढ़ने से रोजाना कमाने वाले मजदूरों की मुसीबत और बढ़ गई है. नेपानगर की जनता रसोई लोगों की भूख मिटाने का काम कर रही है. इसका संचालन प्रशासन, जनप्रतिनिधि और नगर के युवा मिलकर कर रहे हैं.
नेपानगर में प्रशासन के साथ मिलकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने राजनीति से हटकर गरीब और बेसहारा लोगों के लिए दो वक्त का खाना मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है. इन परिवारों तक भोजन पहुंचाने के लिए जनता रसोई की शुरुआत की गई है. यह जनता रसोई नेपानगर के रेलवे गेट के पास स्थित गुरुद्वारा परिसर में बनाई है.