भोपाल। एमपी में कांग्रेस बीजेपी के बीच अपना मौका देखकर चौका लगाते रहे निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा को अगर आप बीजेपी समर्थक समझ रहे हों तो उनका ताज़ा बयान भी सुन लीजिए. फिलहाल बीजेपी सरकार को समर्थन दे रहे शेरा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए पलक पांवड़े बिछाने जा रहे हैं. इसके लिए शेरा की तैयारी ऐसी कि जैसे वे कांग्रेस को मात दे जाएंगे. भारत जोड़ो यात्रा 20 नवम्बर को बुरहानपुर से मध्यप्रदेश में एंट्री करेगी. उससे पहले आए सुरेंद्र सिंह शेरा के बयान ने सबकों चौका दिया है. उन्होंने कहा है कि बुरहानपुर में जैसे ही राहुल गाधी की यात्रा पहुंचेगी इस दौरान जहां जहां राहुल गांधी के पैर पड़ेंगे वहां वो फूल बिछाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा के लिए 24 किलोमीटर लंबा कारपेट भी बिछाने की भी तैयारी है.
शेरा का यू टर्न! चुनावी साल के पहले उनका ताज़ा बयान कुछ और कहानी कह रहा है. निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा बीजेपी की सरकार में शामिल होने से पहले कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को भी अपना समर्थन दे चुके हैं. ऐसे में ताजा बयान यह बताता है कि उन्होंने 2023 की तैयारी शुरू कर दी है. यही वजह है कि वे भारत जोड़ो यात्रा की एतिहासिक अगुवानी की तैयारी में जुट गए हैं. शेरा ने कहा है कि यह उनका सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की इस यात्रा की शुरुआत बुरहानपुर से हो रही है. शेरा ने कहा कि पूरे बुरहानपुर में जहां से राहुल गांधी गुजरेंगे उस रास्ते पर वे फूल बिछाएंगे.
ईटीवी भारत ने की निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा से EXCLUSIVE बातचीत
बीजेपी को दी चुनौती, अब कांग्रेस में भरोसा! मीडिया से बातचीत करते हुए निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा ने कहा है कि बीजेपी जो चाहती है करे, लेकिन राहुल गांधी सबको जोड़ने की बात कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में मेरी विधानसभा से यात्रा की एंट्री होगी यह मेरा सौभाग्य है. राहुल गांधी सबको लेकर चल रहे हैं. हर गरीब अमीर को गले लगा रहे हैं. भारत को जोडऩा है ये सबसे बड़ी बात है. भारत एक रहेगा तो तरक्की होगी. शेरा ने अपने बदले हुए सुरों में यह भी दावा किया कि उन्होंने शुरुआत से ही कांग्रेस से ही टिकट मांगा था. लेकिन जनता सर्वेसर्वा है जनता जो कहेगी फैसला लूंगा. कांग्रेस में रहे शेरा ने 2018 में पार्टी से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और बीजेपी की पूर्व मंत्री अर्चना चिटणीस को हराया था.