बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. लेकिन, कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की अभी घोषणा नहीं की है. वहीं अघोषित उम्मीदवार के रूप में अरुण यादव जरूर क्षेत्र में घूमकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं, जिस पर निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा, हमें तो खंडवा लोकसभा क्षेत्र का ही उम्मीदवार चाहिए. यह बात उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कही है.
बुरहानपुर के में यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में खंडवा लोकसभा के आठों विधानसभाओं के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे, लेकिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी सहित कई स्थानीय कांग्रेसी दिग्गज नेता नदारद रहे. इस आयोजन को गैर यूथ कांग्रेस का बताते हुए, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद अमोदे ने पार्टी हाईकमान से शिकायत की है, उन्हें हाईकमान द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है.
इसी कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बाहरी प्रत्याशी नही चलेगा, क्योंकि बाहरी प्रत्याशी जीतने के बाद क्षेत्र में समय नहीं दे पाता है, जिससे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध होता है. साथ ही कार्यकर्ताओं का मनोबल कम होता है. अरुण यादव को कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अरुण यादव को टिकट देकर यहां से चुनाव जीतना कांग्रेस के लिए असंभव है. यदि कांग्रेस को सीट जीतना हैं तो खंडवा लोकसभा क्षेत्र के किसी नेता को टिकट देकर चुनाव लड़ाया जाए.