बुरहानपुर। 1 मई 2020 को 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, जिसके बाद कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने जिले में 2 दिनों के लिए कर्फ्यू लगाया हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने मोमिनपुरा, आजाद नगर और बस स्टैंड क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. इन क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग कर दिया गया है, जहां कंटोनमेंट एरिया में स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य अमला भेजा गया है, जो घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग में जुटा हुआ है.
तीनों कंटेनमेंट एरिया को सील किया गया है, जिसमें पूरी तरह से आवाजाही पर रोक लगाई गई है. सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा बेरिकेडिंग कर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, जहां पुलिस लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रही हैं.