बुरहानपुर। जिले में मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और तूफान ने केले की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे करीब 16 गांवों के किसानों को परेशानी में डाल दिया है. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने फसल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और किसानों को उनकी नुकसानी का उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है.
बुरहानपुर जिले में करीब 70 से 80 करोड़ की केले की फसल आंधी तूफान से बर्बाद हो गई, लेकिन इसके बाद भी किसानों के पास प्रशासन का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा. जिसके चलते किसान का दर्द जानने के लिए विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भैया खेतों में पहुंचे.
विधायक ने कहा कि यह समस्या हर साल होती है, किसानों से बीमा का पैसा तो लिया जाता है, लेकिन मुआवजा नहीं दिया जाता. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर खेतों में जाने के निर्देश देने की बात कही है. सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि वो किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के साथ समस्या का स्थायी हल निकालने की कोशिश करेंगे.