बुरहानपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शनवारा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पूर्व महिला पार्षद के साथ ठगी का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने उनकी थैली में ब्लेड मारकर एक लाख रुपये निकाल लिए. जिसके बाद उन्होंने बैंक प्रबंधन से शिकायत दर्ज कराई है. जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाली. जिसमें आरोपी को देखा जा सकता है.
दरअसल, पूर्व पार्षद आशा भावसार अपने खाते से पैसा निकालने के बाद पासबुक में एंट्री कराने के लिए लाइन पर लगी थी. तभी किसी ने उनकी थैली में रखे एक लाख रुपये गायब कर दिए. इस बात का पता तब चला जब वो अधिक भीड़ होने के कारण लाइन से हट गईं और रुपयो की थैली खंगाली. जिसमें रखी नोटों की गड्डियां गायब थी.
वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. इसके साथ ही आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही है.