ETV Bharat / state

बुरहानपुरः साधु के वेश में ठगों ने की महिलाओं से लूट, ग्रामीणों ने की धुनाई - fraud

दो साधुओं ने महिलाओं को सम्मोहित कर उनसे हजारों रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया. जब महिलाएं सम्मोहन से बाहर आईं तो उन्हे ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद गांव वालों ने करीब एक किलोमीटर दूर ठगों को धर दबोचा.

पिटाई करते ग्रामीण
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 11:48 PM IST

बुरहानपुर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. यहां साधु के वेश में भिक्षा मांगने आए दो ठग ग्रामीण महिलाओं को सम्मोहित कर उनसे हजारों रुपये लुटकर रफूचक्कर होने वाले थे, लेकिन महिलाओं की सूझबूझ और ग्रामीणों की मदद से ठगों को पकड़ लिया गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.


जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम मालवीर में दो साधु मोटरसाइकिल से भिक्षा मांग रहे थे. ये साधु ग्राम पंचायत सचिव भरत सिंह पंवार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने घर की महिलाओं को सम्मोहित कर उनसे हजारों रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया. जब महिलाएं सम्मोहन से बाहर आईं तो उन्हे ठगी का एहसास हुआ. महिलाओं ने पूरी घटना ग्रामीणों को बताई, जिसके बाद ग्रामीण ठगों की तलाश में जुट गए.

पिटाई करते ग्रामीण


इसके बाद गांव वालों ने करीब एक किलोमीटर दूर ठगों को धर दबोचा और उनके पास से बड़ी संख्या में 100-100 के नोट बरामद किए. ग्रामीणों ने ठगों की जमकर धुनाई की और दोनों ठगों को शाहपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.

बुरहानपुर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. यहां साधु के वेश में भिक्षा मांगने आए दो ठग ग्रामीण महिलाओं को सम्मोहित कर उनसे हजारों रुपये लुटकर रफूचक्कर होने वाले थे, लेकिन महिलाओं की सूझबूझ और ग्रामीणों की मदद से ठगों को पकड़ लिया गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.


जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम मालवीर में दो साधु मोटरसाइकिल से भिक्षा मांग रहे थे. ये साधु ग्राम पंचायत सचिव भरत सिंह पंवार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने घर की महिलाओं को सम्मोहित कर उनसे हजारों रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया. जब महिलाएं सम्मोहन से बाहर आईं तो उन्हे ठगी का एहसास हुआ. महिलाओं ने पूरी घटना ग्रामीणों को बताई, जिसके बाद ग्रामीण ठगों की तलाश में जुट गए.

पिटाई करते ग्रामीण


इसके बाद गांव वालों ने करीब एक किलोमीटर दूर ठगों को धर दबोचा और उनके पास से बड़ी संख्या में 100-100 के नोट बरामद किए. ग्रामीणों ने ठगों की जमकर धुनाई की और दोनों ठगों को शाहपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.

Intro:बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मालवीर में दो ठग साधु के वैश में भिक्षावृत्ति करने गए थे, जो ग्रामीण महिलाओं को सम्मोहित कर उनसे हजारों रुपये ऐंठकर रफूचक्कर होने की जुगत में थे, किंतु जैसे ही महिलाए सम्मोहन से बाहर आई तो उनके साथ हुई ठगी का एहसास हुआ, उन्होंने पूरी घटना ग्रामीणों को बताई, जिसके बाद ग्रामीणों ने ठग साधुओं की तलाश में जुट गए, आखिरकार दोनो ठग साधुओं को गांव से 1 किमी दूर धरदबोचा और उनके पास से बड़ी संख्या में 100-100 के नोट बरामद किए गए साथ ही ग्रामीणों ने उनकी जोरदार धुनाई कर दी, जिसके बाद दोनों ठगों को शाहपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।


Body:ठगों द्वारा ठगी की घटनाएं तो आपने कई बार सुनी होगी, किंतु यह ठगी किसी ठगने नहीं बल्कि दो साधुओं ने की है, दरअसल बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर ग्राम मालवीर में दो साधु मोटरसाइकिल से भिक्षा मांगने आए, जिन्होंने गांव से भिक्षा ग्रहण की, तभी अचानक साधु ग्राम पंचायत के तत्कालीन सचिव भरत सिंह पंवार के घर जा पहुंचे, घर की साज-सज्जा देख साधुओं में मन में लालच पनपा और उन्होंने घर की महिलाओं सम्मोहित कर उनसे हजारों रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया, ठग साधुओं का पर्दाफाश होने के बाद ग्रामीणों ने उनकी सामुहिक रूप से धुनाई कर डाली, और पुलिस के हवाले कर दिया गया, शाहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


Conclusion:वही जब इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है, इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

बाईट 01:- अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक-बुरहानपुर।

नोट:- धुनाई का लाइव विजुअल डेस्क के व्हाट्सएप पर सेंड किया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.