बुरहानपुर। नेपानगर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित सलाई गोंद की तस्करी का पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर बुरहानपुर-दरियापुर हाईवे पर टोल नाके के पास कार्रवाई कर विभाग ने सलाई गोंद से लड़े पिक वाहन को कब्जे में ले लिया है, हलांकि आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया है.
सूचना पर वन परिक्षेत्र नेपानगर की टीम ने दलबल सहित बुरहानपुर-दरियापुर हाइवे पर एक पिक वाहन का पीछा किया, लेकिन कुछ दूर बाद वाहन चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया. पिकअप वाहन में करीब 4 क्विंटल गोंद खाली कैरेट की आड़ में लदी थी.
नेपानगर वन विभाग की टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए खकनार रेंजर अभय सिंह तोमर को गोंद से भरा पिक वाहन सौप दिया, गोंद का बाजार मूल्य करीब 90 हजार बताया जा रहा है. वन विभाग द्वारा वाहन को जब्त कर खकनार रेंज कार्यालय लाया गया.